• Breaking News

    Facebook Questions Answers By Google Group

    Wednesday, 11 December 2019

    Vivo X30 Pro में हो सकता है 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर

    Vivo X30 Pro में हो सकता है 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर

    पढ़ें:English

    Weibo पर एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि Vivo X30 Pro के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा।

    Share on Facebook Tweet Share  Reddit Comment
    Vivo X30 Pro में हो सकता है 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर
    Photo Credit: Weibo
    Vivo X30 Pro Camera: वीवो एक्स30 प्रो कैमरा को लेकर सामने आई यह जानकारी
    ख़ास बातें
    • Vivo X30 Pro में हो सकता है 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर
    • नए वीवो फोन के कई टीज़र आ चुके हैं सामने
    • Vivo X30 Pro Camera के बारे में जानें
    इस आर्टिकल में
    Vivo X30 Pro Camera: चीन में एक टिप्स्टर ने वीवो एक्स30 प्रो कैमरा स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है। आधिकारिक लॉन्च से ठीक कुछ दिनों पहले यह लेटेस्ट लीक सामने आया है। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस होगा। इसके अलावा Vivo X30 Pro स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक इमेज़ स्टेबलाइज़ेनशन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आ सकता है। Vivo पहले ही टीज़र कर यह बता चुकी है कि एक्स30 सीरीज़ डुअल-मोड 5जी सपोर्ट और 60एक्स सुपर ज़ूम के साथ आ सकता है।

    Weibo पर एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि Vivo X30 Pro के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है। कहा जा रहा है कि वीवो एक्स30 प्रो स्मार्टफोन EIS और OIS सपोर्ट के साथ आएगा।

    पिछले महीने मॉडल नंबर V1938T के साथ एक वीवो फोन चीनी 3सी डेटाबेस में लिस्ट किया गया था। कहा जा रहा था कि यह Vivo X30 Pro 5G हो सकता है। 3सी लिस्टिंग से इस बात का संकेत मिला था कि नया स्मार्टफोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है।

    वीवो ने इस सप्ताह के शुरुआत में अपने आधिकारिक वीबो अकाउंटट से कुछ टीज़र इमेज़ को साझा किया था जिसमें वीवो एक्स30 होल-पंच डिज़ाइन के साथ नज़र आ रहा था। टीज़र इमेज़ में फोन के पिछले हिस्से में ग्रेडिएंट बैक पैनल की भी झलक देखने को मिली थी।  

    इस बात की पुष्टि पहले ही हो चुकी है कि वीवो एक्स30 सीरीज़ सैमसंग एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर, साथ में SA और NSA 5G मॉड्स सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा हैंडसेट 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 12 जीबी तक रैम वेरिएंट के साथ उतारे जा सकते हैं। वीवो एक्स30 प्रो स्मार्टफोन 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,500 एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है। बता दें कि वीवो 16 दिसंबर को एक्स30 सीरीज़ लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है।
    डिस्प्ले6.50 इंच
    फ्रंट कैमराहां
    रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 32-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    बैटरी क्षमता4500 एमएएच
    ओएसएंड्रॉ़यड
    आपकी राय
    लेटेस्ट टेक न्यूज़स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें।

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel